Monday, 28 December 2015

Magic of numbers (अंकों द्वारा चमत्कार) by SH.RAVINDER RAWAT



अंकों द्वारा चमत्कार



आज का युग आधुनिक युग है l आज का मानव भी इस आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है, भले ही मानव इस आधुनिकता से जुड़ता जाए परंतु यह भी स्पष्ट तथ्य है कि यह सारी सृष्टि भी गणना पर आधारित है और गणना अंकों पर l इसी गणना पर मानव का वर्तमान, भूतकाल तथा भविष्य निर्धारित है l हर मानव के मन में यह उत्सुकता बनी रहती है कि उसका आज का दिन कैसा रहेगा या आने वाला दिन कैसा जाएगा l
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए लाल किताब विशेषज्ञ “श्री रविंदर रावत जी” जोकि अंक शास्त्र के भी माहिर हैं ने अंकों पर आधारित एक पुस्तक का लेखन किया l
इस पुस्तक में अंकों का पूर्ण ब्यौरा दिया गया है l हम सभी जानते हैं कि महीने की पहली तारीख से इक्कतीस तारीख के बीच विश्व के हर व्यक्ति का जन्म होता है और हर व्यक्ति के लिए उसके तिथि दिवस का अलग अर्थ व विशेष महत्व होता है l यह अंक ही मानव के चरित्र को स्पष्ट करते है l

यह पुस्तक इन्हीं सब चीजों में हमें पथ प्रदर्शन करती है जिससे हम अपने संगी-साथी, रिशतेदारों या किसी भी अन्य का तिथि दिवस ज्ञात कर उसके व्यवहार को जान सकते हैं l

इन अंकों के महत्व से व्यापार, शिक्षा, करियर, मकान, गाड़ी आदि विषयों में इस पुस्तक के जरिए व्यक्ति खुद ही अपने लिए प्रारम्भिक लाभ उठा सकता है l

अंकों के जरिए बीमारी, दैनिक घटनाओं में इस पुस्तक के द्वारा आप लाभ उठा पाएँगे l

                                Magic of numbers

It is a modern world today. People are moving towards modernization, no matter how much they move towards modernization but the truth remains the same that the entire world is based on calculations and calculations are based on numbers. On these calculations only the future, present and past of a human being depends. Every man is curious to know how his day is going to be or how his coming days will be.

Keeping this in mind Lal kitab specialist Sh. Ravinder Rawat Ji  who is adept in numerology as well has written a book on numbers.

In the book the numbers are explained entirely. As we all are aware that the birthday of every man in this world comes from 1st till 31st of the month and for every individual person the birth date has its own unique meaning and importance. These numbers depicts the character of the human beings.

This book guide us the way by which we can know the behavior of our family members, relatives or any person by simply knowing there birth date.

By knowing the importance of numbers, a person can obtain the benefits in the field of business, studies, career, home, car etc. on its own.  Through this book you will know how numbers can be beneficial in illness or in overcoming any accidents in our daily life.

With the help of easy remedies every problem can be solved. 



Total price:   150.00
Delivery charge extra

1 comment: