Tuesday 29 December 2015

सरल टोटकों द्वारा समस्याओं का निवारण


मानव रचना बहुत ही सुंदर एवं अदभुत रचना है जिसका रचयिता ईश्वर है l ईश्वर से सर्वोपरि कोई शक्ति नहीं परंतु आज हर मानव में आगे बढ़ने की होड सी लगी है और मानव स्वंय ही अपनी समस्याओं के निदान या निपटान हेतु अग्रसर हैं l प्राचीनकाल में हमारे घर के बड़े ही हमारा मार्गदर्शन करते थे या यूँ कहे कि पूर्वजों द्वारा संचालित दिनचर्या ही जीवन की दिशा को निर्धारित करती थी और समस्या का कारण जानकार समस्या का समाधान कर लिया जाता था जिसे नुस्खे या टोटकों का नाम दिया गया l

आज जहाँ भी देखें वहाँ संयुक्त परिवार खत्म होते दिखाई पड़ रहे हैं तथा व्यक्तिगत परिवार संयुक्त परिवार का स्थान लेते जा रहे हैं l आज मानव तरह-तरह की समस्याओं से जूझ रहा है जैसे:- बच्चे को नजर लगना, शिक्षा में अवरूद्ध आना, व्यापार का घटते जाना, बनते कार्यों में रुकावट आना, ग्रह कलेश, केस-मुक़द्दमा इत्यादि l

इन सभी परेशानियों से उभारने के लिए लाल किताब विशेषज्ञ “श्री रविंदर रावत जी” ने “सरल टोटकों द्वारा समस्याओं का निवारण” नाम से एक पुस्तक का सृजन किया l जिसमें दिन पे दिन आने वाली समस्याओं के निदान हेतु छोटे-छोटे टोटके दिए गए हैं जो न केवल हमें मार्गदर्शन देते हैं अपितु आम व्यक्ति भी इन छोटे-छोटे नुसख़ों को अपनाकर समस्याओं का समाधान कर जीवन को सुलभ व सरल बना सकता है l

हम, आपने अक्सर दादी-नानी के नुस्खे पढे व सुने है l इस पुस्तक में जीवन के हर पहलू के हिसाब से रुकावटों और परेशानियों के निदान हेतू नुस्खे दिए गए हैं l बीमारी, चोट, चोरी, आग लगना, शिक्षा में विफल हो जाना, पति-पत्नी के प्रेम, विवाह में अड़चन, संतान पैदाईश में अड़चन, कर्ज से मुक्ति, मकान न बन पाना जैसी अनेक समस्याओं को छोटे-छोटे प्रयोगों के द्वारा समस्याओं के आधार पर इस पुस्तक में हल दिए गए हैं जोकि आम तौर पर कोई भी व्यक्ति समस्या के अनुसार इनको अपना सकता है l

Saral totkon dwara samasyaon ka nivaran

Human being is a beautiful and unique creation, whose creator is God. No power is greater than God but today every human is running a race with another and he himself is looking forward for solutions and remedies to all his problems.

In olden times the elders of our family use to guide us the way or it can be well said that they were the once who managed the every day working and knowing any problem the solution of the problem was done which was termed as Nuskhe or Totke.

If we see today joint families are vanishing and individual families are taking its place. Today man is struggling with different-different problems like: evil effects on child, neglecting studies, business loss, struggle in ongoing work, family tensions, court cases etc.

To come out of all these problems Lal kitab specialist "Shri Ravinder Rawat Ji" has come up with a book named simple remedies of all the problems in which simple remedies are written to get rid of every day problems. These remedies not only show the way but by performing these simple remedies we can get rid of problems and make our life simple and easy.

We have often heard about our grand parents remedies. In this book there are remedies to all the obstacles and problems that we face in every aspect of our life. Illness, injury, theft, fire, failure in studies, husband-wife love, obstacles in marriage, obstacles in conceiving babies, loan repayment, not able to make home etc. are various problems which can be solved by small-small methods. On the basis of problems the remedies are well mentioned in the book which anyone can incorporate according to their problem.






Total price:   150.00
Delivery charge extra


Monday 28 December 2015

Magic of numbers (अंकों द्वारा चमत्कार) by SH.RAVINDER RAWAT



अंकों द्वारा चमत्कार



आज का युग आधुनिक युग है l आज का मानव भी इस आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है, भले ही मानव इस आधुनिकता से जुड़ता जाए परंतु यह भी स्पष्ट तथ्य है कि यह सारी सृष्टि भी गणना पर आधारित है और गणना अंकों पर l इसी गणना पर मानव का वर्तमान, भूतकाल तथा भविष्य निर्धारित है l हर मानव के मन में यह उत्सुकता बनी रहती है कि उसका आज का दिन कैसा रहेगा या आने वाला दिन कैसा जाएगा l
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए लाल किताब विशेषज्ञ “श्री रविंदर रावत जी” जोकि अंक शास्त्र के भी माहिर हैं ने अंकों पर आधारित एक पुस्तक का लेखन किया l
इस पुस्तक में अंकों का पूर्ण ब्यौरा दिया गया है l हम सभी जानते हैं कि महीने की पहली तारीख से इक्कतीस तारीख के बीच विश्व के हर व्यक्ति का जन्म होता है और हर व्यक्ति के लिए उसके तिथि दिवस का अलग अर्थ व विशेष महत्व होता है l यह अंक ही मानव के चरित्र को स्पष्ट करते है l

यह पुस्तक इन्हीं सब चीजों में हमें पथ प्रदर्शन करती है जिससे हम अपने संगी-साथी, रिशतेदारों या किसी भी अन्य का तिथि दिवस ज्ञात कर उसके व्यवहार को जान सकते हैं l

इन अंकों के महत्व से व्यापार, शिक्षा, करियर, मकान, गाड़ी आदि विषयों में इस पुस्तक के जरिए व्यक्ति खुद ही अपने लिए प्रारम्भिक लाभ उठा सकता है l

अंकों के जरिए बीमारी, दैनिक घटनाओं में इस पुस्तक के द्वारा आप लाभ उठा पाएँगे l

                                Magic of numbers

It is a modern world today. People are moving towards modernization, no matter how much they move towards modernization but the truth remains the same that the entire world is based on calculations and calculations are based on numbers. On these calculations only the future, present and past of a human being depends. Every man is curious to know how his day is going to be or how his coming days will be.

Keeping this in mind Lal kitab specialist Sh. Ravinder Rawat Ji  who is adept in numerology as well has written a book on numbers.

In the book the numbers are explained entirely. As we all are aware that the birthday of every man in this world comes from 1st till 31st of the month and for every individual person the birth date has its own unique meaning and importance. These numbers depicts the character of the human beings.

This book guide us the way by which we can know the behavior of our family members, relatives or any person by simply knowing there birth date.

By knowing the importance of numbers, a person can obtain the benefits in the field of business, studies, career, home, car etc. on its own.  Through this book you will know how numbers can be beneficial in illness or in overcoming any accidents in our daily life.

With the help of easy remedies every problem can be solved. 



Total price:   150.00
Delivery charge extra

वास्तु दोष और निवारण


वास्तु दोष और निवारण

आज के भौतिक जीवन में मानव न जाने कितने ही कारणों से परेशान है I इसमें से मानव की परेशानियों का सबब वास्तु दोष भी है I लाल किताब और वास्तु विशेषज्ञ “श्री रविन्द्र रावत जी” पिछले 15 से अधिक वर्षों से इस वास्तु के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं I देश-विदेश में टीवी चैनलों, समाचार पत्रों में आर्टिकल, सेमिनारों में भाषण (SPEECH) और ज्योतिष व वास्तु की कक्षाओं के द्वारा अपने अनुभव व शोध को लोकहित में वितरित कर रहे हैं I अपने इसी अनुभव और बदलते समीकरणों के अनुसार वास्तु की समस्याओं को आम जनता हेतु सरल भाषा के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाने के उद्देशय से वास्तु दोष और निवारण नाम से पुस्तक का लेखन किया है I

वास्तु दोष और निवारण में अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का आवागमन बढ़ाने हेतु बिना तोड़-फोड़ प्रकृति के साथ संतुलन बनाने के लिए टिप्स दिए गए हैं I
आम व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए चित्रों के साथ वास्तु के नियम और समाधान बताए गए हैं ताकि व्यक्ति खुद ही इस किताब को पढ़कर अपने घर के वास्तु को सुधार सके I

Vastu dosh and Remedies

In today's materialistic world every human being is tensed. One major cause of all the tensions arising today amongest humans is vastu dosh. Lal kitab and Vaastu specialist Sh. Ravinder Rawat Ji is serving the society in the field of Vastu for more than 15 years now. By means of TV channels, news papers articles, conducting seminars and through astrology and Vastu classes he is sharing his experiences and research with everyone. According to his experience and equation the side effects of Vastu needs to be brought in front of people in a much easier way. Keeping this aim in mind the book Vastu dosh and its remedies is written.

 Vastu dosh and remedies provides you simple tips through which we can increase the positive energy  and maintain balance at our homes without performing any destructive activity.

Keeping in mind about the common man with the help of images the rules of Vastu and its remedies have been described so that after reading the book every person can themselves improve the Vastu of their house.







Total price:   150.00 

Delivery charges extra